Article

मुस्लिम आरक्षण से जुड़े कार्टून प्रचार को लेकर कांग्रेस ने जेपी नड्डा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी

 06 May 2024

कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई गई है। शनिवार को चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसका उद्देश्य कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के सदस्यों को डराने-धमकाने का है।


कर्नाटक कांग्रेस ने क्या कहा

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग प्रभारी रमेश बाबू ने इस संबंध में चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो की ओर इशारा किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटेड पात्रों को दर्शाया गया है। उन्होंने वीडियो के बारे में कहा कि यह वीडियो न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अपराध भी है। रमेश बाबू ने कहा इस तरह की वीडियो से समाज के बीच नफरत बढ़ती है। इस में वीडियो एससी-एसटी समुदाय के सदस्यों को डराने धमकाने और उनकी छवि ख़राब करने का मामला स्पष्ट नजर आता हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसकी 20 शिकायत चुनाव आयोग के पास पहले ही पहुंच हुई हैं लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हो रही है।



वीडियो में क्या है

वीडियो में एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग को स्पष्ट रूप से आरक्षण की टोकरी में “अंडे” के रूप में चित्रित किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी के एक एनिमेटेड चरित्र को आरक्षण टोकरी में मुस्लिम समुदाय का एक और “अंडा” रखते हुए दिखाया गया है। जब सभी अंडे फूटते है मुस्लिम समुदाय का अंडा बड़ा निकालता है और इसमें कांग्रेस नेता को उनके मुस्लिम अंडे के मुंह में अधिक धन डालकर एससी, एसटी और ओबीसी के मुकाबले मुस्लिम समुदाय का पक्ष लेते हुए दिखाया गया है।


प्रधानमंत्री ने शुरू किया था विवाद 

दरअसल कांग्रेस का घोषणा पत्र आने के बाद ही मोदी ने मुसलमानों की आड़ लेकर हमले शुरू कर दिए थे। सबसे पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस बाकी लोगों की संपत्ति छीनकर मुसलमानों को बांट देगी। किसी के पास दो कमरा है तो एक कमरा मुसलमान को दे देगी। किसी के पास दो भैंस है तो एक भैंस मुसलमान को दे देगी। उन्होंने महिलाओं को डराते हुए कहा कि आपका मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों में बांट देंगे, आपके जेवरात छीन लिए जाएंगे। कांग्रेस लगातार यह बता रही कि उनके के घोषणापत्र में ऐसा कुछ नहीं लिखा।